सप्तक्रांति ट्रेन में नशे की हालत में स्टाफ ने यात्री से किया दुर्व्यवहार, गिरफ्तार
सप्तक्रांति ट्रेन में नशे की हालत में स्टाफ ने यात्री से किया दुर्व्यवहार, गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर.
नशे की हाल में आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के बी-टू कोच में तैनात ओबीएचएस स्टाफ यात्री के साथ दुर्व्यवहार व हंगामा करते गिरफ्तार हुआ है. हंगामा करने वाले ओबीएचएस स्टाफ वीरेंद्र सिंह को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. वह नया टोला का है.शराब की बोतल भी बरामद
गिरफ्तारी में गिरीश कुमार, शंभू नाथ साह, रितेश कुमार, लालबाबू खान आदि शामिल हैं. गिरफ्तार ओबीएचएस स्टाफ कटही पुल का रहने वाला वीरेन्द्र कुमार सिंह है. पूछताछ के दौरान बताया कि गोरखपुर स्टेशन के बाद गाड़ी खुलने के बाद कोच में बैठकर शराब पीते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन आया हूं. आरपीएफ की टीम ने शराब की बोतल भी बरामद किया है. गिरफ्तार स्टाफ को जीआरपी मुजफ्फरपुर के हवाले कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है