स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने डाॅ आशीष को ग्लोबल डेटाबेस के शीर्ष में किया शामिल
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने डाॅ आशीष को ग्लोबल डेटाबेस के शीर्ष में किया शामिल
मुजफ्फरपुर.
एमआइटी यांत्रिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को मैटेरियल्स के रिसर्च फील्ड में उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए, अमेरिका के प्रतिष्ठित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर (बी.वी) की ओर से जारी 2024 के ग्लोबल डेटाबेस में दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है. एल्सेवियर (बी.वी) की ओर से प्रकाशित सूची में विश्वभर के वैज्ञानिकों के शोध कार्यों के आधार पर उनकी रैंकिंग की गयी है. इस सूची में डाॅ. अशीष का नाम तीसरी बार शामिल किया गया है, इससे पहले 2022 और 2023 में भी उन्हें इस सूची में जगह मिली थी. उनकी इस उपलब्धि पर एमआइटी के प्राचार्य डाॅ. एमके झा व सभी विभागाध्यक्ष व फैकल्टी ने बधाई दी है. प्राचार्य ने बताया कि डाॅ अशीष की इस उपलब्धि ने एमआइट के साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है