सभी पंचायतों में एक सप्ताह के अंदर खेल मैदान निर्माण का कार्य करें शुरू : डीडीसी

सभी पंचायतों में एक सप्ताह के अंदर खेल मैदान निर्माण का कार्य करें शुरू : डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:59 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने जल- जीवन- हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक की, जिसमें अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण एक सप्ताह में प्रारंभ करने को कहा. वहीं मनरेगा वर्ष 2023-24 के कार्य को पूर्णता से बढ़ाने को कहा. साथ ही ⁠जल जीवन हरियाली के तहत सभी प्रखंडों में लक्ष्य के अनुसार सोखता और चेक डैम निर्माण के निर्देश दिये. हरियाली योजना के तहत चल रहे सभी कार्य में उपलब्धि अच्छी रही. कुछ प्रखंडों में 90 प्रतिशत से कम उपलब्धि थी जिसे 100 प्रतिशत करने को लेकर निर्देश दिये गये. बैठक में बताया गया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत जिला एवं सभी प्रखंडों की उपलब्धि 100% है. मनरेगा योजना के तहत सघन पौधरोपण में मरवन 113% , 112 %, सरैया 108%, कांटी 101%, मीनापुर 100%, ढोली 94% ,पारु 93% की उपलब्धि रही. 90% से कम उपलब्धि हासिल करने वाले प्रखंडों को 100% उपलब्धि हासिल करने को कहा गया. सार्वजनिक तालाबों के जीर्णोद्धार में कुढ़नी 137%, सरैया, साहेबगंज, कटरा, कांटी, गायघाट, बंदरा व औराई 100% ,पारु 89% उपलब्धि रही. सोख्ता निर्माण में मड़वन 119%, बांद्रा 112%, गायघाट 102%, सरैया 95% मोतीपुर 86% उपलब्धि रही. मनरेगा के तहत नए जल स्रोतों के सृजन के मामले में जिला की उपलब्धि 111% रही. इसमें बंदरा 213%, गायघाट, 167%, कटरा 125, सरैया 117%, मीनापुर 116, औराई 113, कुढ़नी 102 %, साहेबगंज 100%, ,पारु 100% , मड़वन 100%, 100 % की उपलब्धि है. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कृषि विभाग के अंतर्गत टपकन सिंचाई का स्थिति सभी प्रखंडों में 100% है. पशु व मत्स्य संसाधन विभाग अंतर्गत नए जल स्रोतों के सृजन से संबंधित मामले में सभी प्रखंडों में 100% उपलब्धि रही है. बैठक में डीआरडीए निदेशक, डीपीओ मनरेगा, सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version