सदर व अहियापुर थाने से शुरुआत, किरायेदार वेरिफाइड होंगे
सदर व अहियापुर थाने से शुरुआत, किरायेदार वेरिफाइड होंगे
मुजफ्फरपुर पुलिस करेगी डेटा बेस तैयार
सिटी एसपी ने शहरी थानेदारों को दिये निर्देश-अहियापुर व सदर थाना क्षेत्र में पहले चलेगा अभियान
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में किरायेदारों का नए सिरे से सत्यापन किया जायेगा. उनका नाम-पता, मोबाइल नंबर, शहर में रुकने का उद्देश्य व उनकी पहचान पत्र लेकर पुलिस डेटाबेस तैयार करेगी. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने इस बाबत सभी शहरी थानेदारों को निर्देश दिये हैं. सदर व अहियापुर थाना क्षेत्र में सबसे पहले यह अभियान शुरू होगा. इसके साथ ही सभी शहरी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के आवासीय मकान व बिल्डिंग के मालिकों से संपर्क करके उनका सत्यापन कर डाटा बेस तैयार करेगी.सिटी एसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर शहर में आसपास के जिलों जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मधुबनी समेत अन्य जिलों से लोग आकर किराये पर कमरा लेकर रहते हैं. उनकी आड़ में अपराधी भी किराये पर कमरा लेकर शहर से लेकर गांव तक आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रहती है और अपराधी जिले की सीमा से फरार हो जाते हैं. अहियापुर थाना क्षेत्र में पिछले साल पांच हजार से अधिक रेंटर का वेरिफिकेशन किया गया है. लेकिन, थानेदार को इसे और मजबूती से पूरे डाटा के साथ रेंटर का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा ऐसे मकान मालिक जो अपने घरों में किरायेदार रखते हैं, उनका भी फर्ज है कि अपने निकटतम थाने में जाकर किरायेदार का सत्यापन करवा लें. किरायेदार रखने से पहले उसका पूरी तरह से सत्यापन कर लें. उसका पहचान पत्र के साथ- साथ परिवार के दो सदस्यों का मोबाइल नंबर भी अपनी डायरी में दर्ज करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है