मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
किस खेल की होगी प्रतियोगिता
तीन खेल विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन होगाबैडमिंटन में अंडर 14,17,19 बालिका वर्ग
रग्बी में अंडर 17 बालिका वर्गहाकी अंडर 14,17,19 बालक वर्ग
कितने प्रतिभागी होंगे शामिलबैडमिंटन में 468 खिलाड़ी, 234 दल प्रभारी तथा 16 तकनीकी पदाधिकारी के शामिल हो सकते हैं. रग्बी में 456 खिलाड़ी, 76 दल प्रभारी तथा 15 तकनीकी पदाधिकारी के शामिल होंगे. हॉकी में 684 खिलाड़ी, 76 दल प्रभारी तथा 15 तकनीकी पदाधिकारी के शामिल होने की संभावना है. राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में कुल 1608 खिलाड़ी, 386 दल प्रभारी तथा 46 तकनीकी पदाधिकारी के शामिल होंगे. हॉकी का आयोजन 15 से 18 नवंबर तक पंडित नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में होगा. रग्बी मैच का आयोजन के 21 से 24 नवंबर तक खुदीराम बोस मैदान में होगा. बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 25 अक्तूबर तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिकंदरपुर में होगा. शारीरिक शिक्षकों की भी तैनाती करने का निर्देश दिया है. बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है