नेटवर्क मार्केटिंग की जाल में फंसकर यौन शोषण का शिकार हुई युवती का बयान दर्ज

नेटवर्क मार्केटिंग की जाल में फंसकर यौन शोषण का शिकार हुई युवती का बयान दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 11:59 PM

मुजफ्फरपुर. नेटवर्क मार्केटिंग की आड़ में यौन शोषण और ठगी की शिकार हुई सारण जिले की युवती का सोमवार को अहियापुर थाने की पुलिस ने बयान दर्ज किया. नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा ने पीड़िता से करीब दो घंटे तक घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की. इसके बाद डीएसपी व अहियापुर थाने की पुलिस बखरी पहुंची. जहां कंपनी का कार्यालय चलता था. डीएसपी ने कार्यालय में जाकर छानबीन की है. वहां कुछ लोग मिले हैं, उनसे पूछताछ की गयी है. इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आयी है. यौन शोषण की शिकार युवती को थाने पर ही रखा गया है. पुलिस प्राथमिकी के नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है. डीएसपी विनिता सिन्हा ने बताया कि बीते दो जून को अहियापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें बताया गया था कि नेटवर्क मार्केटिंग की आड़ में लड़के व लड़कियों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था. इसी केस के संबंध में पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किया गया है. उसने बताया है कि 2022 से यह कंपनी कार्यरत है. इसमें यह जुड़ी हुई थी. 50 से अधिक लोगों को वह जोड़ी थी. इस दौरान उसका यौन शोषण किया गया था. हालांकि, पीड़िता ने अपने बयान में भी कहा है कि आरोपी से उसने शादी की थी. लेकिन, उसका डक्यूमेंट नहीं था. शादी ऑन पेपर के लिए वह कई बार दबाव भी बनायी थी. पीड़िता के द्वारा लगाये गये सभी आरोपों की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. जिले में नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर जितने भी प्राथमिकी दर्ज है, उन सभी को एक साथ मर्ज करके छानबीन की जा रही है. जो भी अनुसंधान में तथ्य सामने आयेंगे इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. कंपनी से जुड़े कागजात व रजिस्ट्रेशन समेत सभी कागजातों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version