20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन सलाहकार समिति ने कटही पुल चौड़ीकरण व ओवर ब्रिज की रखी मांग

स्टेशन सलाहकार समिति ने कटही पुल चौड़ीकरण व ओवर ब्रिज की रखी मांग

जंक्शन पर सलाहकार समिति की बैठक में यात्री सुविधा के एक दर्जन मुद्दों पर हुई चर्चा मुजफ्फरपुर. आम लोगों के आवागमन के लिये कटही पुल की मरम्मत व चौड़ीकरण की जरूरत है. ताकि शहर के लोग शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से भ्रमण कर सके. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन के वीआइपी कक्ष में स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें इस तरह के कई मुद्दे पर विचार कर सुविधा को लेकर मांग रखी गयी जिसमें शहरी क्षेत्र के स्पेशल श्रेणी के चार समपार पर रेल ओवरब्रिज के निर्माण की बात कही गयी. पैसेंजर ट्रेन चलाने सहित कई समस्याओं पर भी बात हुई. बैठक में स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, सलाहकार समिति के सदस्य सत्य प्रकाश भारद्वाज, नंद किशोर पासवान, सदानंद सिंह, रंजन मिश्रा, रामबालक शर्मा उपस्थित थे. —– स्टेशन व यात्रियों से जुड़े इन मुद्दों पर हुआ विचार — समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए सुबह 07.30 बजे चलने वाली पैसेंजर ट्रेन जिसे बंद कर दिया गया है. उसका दोबारा परिचालन सुनिश्चित किया जाए. — कुढ़नी स्टेशन का प्लेटफाॅर्म संख्या 02 एवं 03 जो रेल लेवल का है, उसे हाइलेवल करने की आवश्यकता है. — पूर्व की तरह मुजफ्फरपुर बेस व मुजफ्फरपुर होकर गुजरने वाली गाड़ियों में आपातकालीन कोटा की सुविधा प्रदान किए जाने की आवश्यकता है. — दिव्यांगजन-वरिष्ठ नागरिक व रोगियों की सुविधा के लिये दो बैट्री ऑपरेटेड कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराना. — यात्रियों की सुविधा के लिये प्लेटफार्म संख्या 06,07 व 08 का दिशा के साथ बोर्ड-साइनेज लगाने की जरूरत. — मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक, बैंगलुरू और हावड़ा-कोलकाता के लिये अतिरिक्त नियमित ट्रेन चलाना की अवश्यकता है. — आम नागरिकों के आवागमन के लिये कटही पुल की मरम्मत व चौड़ीकरण की आवश्यकता. — स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों के पक्ष में पहचान पत्र निर्गत करना. — शहरी क्षेत्र के स्पेशल श्रेणी के समपार संख्या 104, 105, 02, व 03 पर रेल ओवरब्रिज के निर्माण की आवश्यकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें