गाेला दुर्गा मंदिर परिसर में 12 फीट ऊंची होगी प्रतिमा
गाेला दुर्गा मंदिर परिसर में 12 फीट ऊंची होगी प्रतिमा
मुजफ्फरपुर. गाेला दुर्गा मंदिर परिसर में मां दुर्गा की 12 फीट ऊंची प्रतिमा बनायी जा रही है. साथ ही मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश व कार्तिक भी विराजमान रहेंगे. मंदिर व पंडाल में प्रवेश करने के लिए चार ताेरण द्वार भी बनाये जा रहे हैं. श्रद्धालु इन्हीं द्वाराें से मंदिर व पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे. माता की प्रतिमा मंदिर के प्रथम तल पर रहेगी. मंदिर कमेटी के सचिव सुबाेध कुमार ने बताया कि मंदिर में आनेवाले भक्ताें के लिए दर्शन करने जाने के लिए अलग रास्ता रहेगा व निकलने के लिए अलग रास्ता मिलेगा. माता की प्रतिपदा से विजयादशमी के दिन तक विधि-विधान से पूजा-अर्चना के लिए चार पंडिताें काे कामाख्या से बुलाया गया है. इन दस दिनों में माता काे भिन्न-भिन्न तरह के भाेग लगाए जाएंगे. वहीं, मंदिर में आने वाले सभी भक्ताें के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है