मोतिहारी में बनेगा स्टे ब्रिज, शुरु हुई निर्माण की तैयारी
मोतिहारी : शहर के बीचोबीच बहने वाली मोतीझील में रोईन क्लब से श्रीकृष्ण नगर मंदिर तक टू लेन व दो स्लोप में केबुल स्टे ब्रिज का निर्माण होगा. इसके निर्माण पर करीब 151 करोड़ खर्च होंगे.
मोतिहारी : शहर के बीचोबीच बहने वाली मोतीझील में रोईन क्लब से श्रीकृष्ण नगर मंदिर तक टू लेन व दो स्लोप में केबुल स्टे ब्रिज का निर्माण होगा. इसके निर्माण पर करीब 151 करोड़ खर्च होंगे. उक्त राशि से पुल निर्माण के अलावा मार्केट, पार्क, पार्किंग, लाइट आदि की सुविधा भी दी जाएगी.
पुल निर्माण को लेकर मंत्री प्रमोद कुमार, डीएम शीर्षत कपिल अशोक, पुल निर्माण निगम के उपमुख्य अभियंता इ. साकिर अली, सीनियर प्रोजेक्ट अभियंता राममोहन सिंह, आरसीडी के इइ. राजकिशोर प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने समीक्षा की. इसके बाद डीएम ने आरसीडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुल से जुड़े अगरवा, श्रीकृष्ण नगर आदि की सड़कें को टू लेने बनाने की प्रक्रिया शुरू करें.
इधर निगम के सीनियर प्रोजेक्ट अभियंता राममोहन सिंह ने बताया कि टू लेन केबुल स्टे ब्रिज बिहार में पहला पुल होगा जो 280 मीटर झील में झूलानुमा बनेगा. पुल की कुल लंबाई 900 मीटर होगा, जो एनएच 28 पर सतह के रूप में जुड़ेगा.
श्रीकृष्णनगर हनुमान मंदिर के पास पुल टू स्पेन में होगा, जहां से एलएनडी कॉलेज रोड और अगरवा माई स्थान चौक तक टू लेन सड़क आरसीडी सड़क से जुड़ेगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना, वार्ड पार्षद मदन सिंह, डाॅ लालबाबू प्रसाद, मदनमोहन सिंह सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि थे.
पुल निर्माण का डीपीआर समर्पित किया जा चुका है. प्रोजेक्ट अभियंता आरएन सिंह ने बताया कि टू लेन में बनने वाले पुल पर लाइटिंग के साथ पुल के नीचे मार्केट बनेगा. इसके अलावा पुल के पास पार्किंग स्थल, बच्चों व बुजुर्गों के लिए अलग पार्क बनेगा. जगह-जगह आधुनिक चेयर भी लगाये जायेंगे, जो बिहार में अपने आप में अनोखा होगा.
posted by ashish jha