संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर व उससे सटे ग्रामीण इलाकों के प्रत्येक मकान में किरायेदारों का सत्यापन पुलिस करेगी. इस लिहाज से 9500 किरायेदारों का डाटा तैयार हुआ है. अहियापुर व सदर थाना क्षेत्र में पिछले छह माह से यह अभियान चलाया जा रहा है. अब इस अभियान में और तेजी लायी जाएगी. एसएसपी राकेश कुमार ने सभी थानों के टीओपी प्रभारी को किरायेदारों के सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. बताया जाता है कि अहियापुर, सदर , मिठनपुरा व बेला थाना क्षेत्र में कुछ इलाके ग्रामीण क्षेत्र भीआते हैं. यहां भारी संख्या में लोग किराये पर कमरा लेकर रहते हैं, उनका भी सत्यापन होगा. दूसरे जिले के अपराधी शहर में किराये पर कमरा लेकर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे. अहियापुर व सदर थाना क्षेत्र में उत्तर बिहार के कई जिले के अपराधियों ने पूर्व में किराये पर कमरा लेकर लूट, हत्या समेत कई गंभीर वारदात को अंजाम दिया. इन मामलों में उनकी गिरफ्तारी भी हुई. एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर व उससे सटे ग्रामीण इलाके में किराये में मकान में रहनेवाले लोगों के सत्यापन करने का निर्देश दिया है. अब सभी टीओपी प्रभारी को सत्यापन की जिम्मेदारी दी गयी है. इसमें काजीमोहम्मदपुर, ब्रह्मपुरा, बेला, मिठनपुरा, नगर, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में भी यह अभियान चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है