-साइबर अपराधियों ने बावन बीघा के दिलीप को लगाया चूना-साइबर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, पुलिस जांच रही मामला
मुजफ्फरपुर.
स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर जालसाजों ने मिठनपुरा के बावन बीघा के दिलीप कुमार के खाते से 4.62 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिलीप ने बताया कि मोबाइल पर ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग का व्हाट्सएप पर मैसेज आया. उनके नंबर को इंटरएक्टिव ब्रोकर्स एक्सचेंज ग्रुप में जब जोड़ा गया तो पांच एडमिन थे. इसके बाद उसे गूगल के प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कराते हुए उनसे स्टॉक ट्रेडिंग 20 सितंबर से शुरू करायी गयी. उन्हाेंने फंड ट्रांसफर अपने बचत खाता में किया. स्टॉक बाजार में लगायी राशि को निकालने के लिए 18 अक्तूबर को ऑनलाइन रिक्वेस्ट की. उसे रिजेक्ट कर दिया गया. इस तरह से फर्जी एप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग कराकर साइबर अपराधियों ने 4.62 लाख रुपये ठग लिए हैं.बैंक अधिकारी बने ठग ने क्रेडिट कार्ड से 1.3 लाख उड़ाये
मुजफ्फरपुर.
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला की श्वेता के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 1.3 लाख रुपये उड़ा लिए. वह नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर लिखित शिकायत की हैं. बताया कि मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करनेवाले ने बैंक का अधिकारी बता कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक लिंक पर क्लिक करा लिया. फिर पैसे उड़ा लिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है