-पिछले माह एमआइटी की छात्रा के कमरे से चुराया था मोबाइल फोन मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित दाउदपुर कोठी गली नंबर चार में एमआइटी की छात्रा के कमरे में घुसकर मोबाइल की चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे लक्ष्मी चौक-एमआइटी रोड से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान उसने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया है. तलाशी के क्रम में उसके कमरे से मोबाइल भी बरामद हो गया है. उसे जेल भी भेज दिया गया. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अमन कुमार है जाे औराई थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लक्ष्मी चौक के पास एक किराए के मकान में वह रहता है. उसने चोरी की बात स्वीकार की है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि एमआइटी की फॉर्मेसी ब्रांच की छात्रा दाउदपुर कोठी के मकान में रहती थी. 20 जुलाई की रात्रि में वह कमरे में सो रही थी. तभी चोर उसके कमरे में घुसा और मोबाइल लेकर भागने लगा. इस क्रम में चोर उसके हाथ से टकराया तो उसकी नींद खुल गयी. जब उसने शोर मचाया तो आरोपित वहां से भाग निकला. छात्रा ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. जब उसने अपने सहपाठी के मोबाइल से अपने नंबर पर फोन किया तो शातिर ने फोन उठाकर उससे अश्लील बातें की. साथ ही कहा कि मोबाइल दे देंगे और जहां बुलाएंगे वहां आना होगा. छात्रा ने पुलिस को सीसीटीवी में कैद शातिर की फोटो उपलब्ध कराया था. उससे मिलान करने पर चोर की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है