अपेंडिक्स की आशंका पर खोला था पेट

अपेंडिक्स की आशंका पर खोला था पेट

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:40 AM

-बच्ची के मामले में जांच की गयी पूरी-25 को टीम रिपोर्ट सीएस को सौंपेंगी

मुजफ्फरपुर.

सदर अस्पताल में 12 साल की बच्ची का पेट खोलने के मामले में जांच टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. सोमवार को टीम सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सौंपेगी. टीम में शामिल अधीक्षक डाॅ बीएस झा, डीआइओ डाॅ एसके पांडेय व आर्थाेपेडिक्स डाॅ ज्ञानेंदु शेखर शामिल रहे. टीम ने जांच के दौरान ऑपरेशन करने वाले सर्जन डाॅ अब्दुल कादिर से भी पूछताछ की. डाॅ अब्दुल कादिर ने जांच टीम को बताया कि बच्ची को जहां दर्द था, उसकी जगह अल्ट्रासाउंड व और पैथाेलाॅजिकल जांच करायी. कहा गया कि यहां अपेंडिक्स हो सकता है. उसी आधार पर उन्होंने बच्ची का पेट खोला. लेकिन अपेंडिक्स नहीं मिला. जिसके बाद टांका लगा दिया. आगे कभी भी अपेंडिक्स हो सकता है. जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा. इधर जांच टीम के डॉ बाबू साह झा ने कहा कि सर्जन से जानकारी लेकर उसे रिपोर्ट में अंकित कर दिया है. अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर से भी जानकारी ली है. उसने भी कहा कि अल्ट्रासाउंड के दौरान अपेंडिक्स होने की बात कही गयी थी. हालांकि जो रिपोर्ट अल्ट्रासाउंड की दी गयी थी, उसमें कहा गया था कि अपेंडिक्स हो सकता है. सोमवार को रिपोर्ट सीएस डॉ अजय कुमार को सौंप दी जायेगी.

पेट में उठा था जोरदार दर्द, करायी गयी थी भर्ती

28 अक्तूबर काे प्राची के पेट में जाेरदार दर्द उठा था. दर्द से कराहने के बाद उसके परिजन सदर अस्पताल ले कर आये थे. इमरजेंसी में डाॅ अब्दुल कादिर ने उसे देखा. इसके बाद अल्ट्रासाउंड व पैथाेलाॅजी जांच लिखी. कुछ जांच बाहर से भी करायी. रिपाेर्ट आने पर साेमवार काे वे लाेग डाॅ कादिर से मिले. मंगलवार काे ऑपरेशन की डेट मिली. 11 बजे बच्ची काे अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया. करीब दाे घंटे से अधिक समय तक वह ओटी में ही रही. इसके बाद उसे निकालकर बेड पर लाया गया. डाॅक्टर जब बाहर आये ताे बताया कि बच्ची के पेट में अपेंडिक्स नहीं है. वे अल्ट्रासाउंड और पैथाेलाॅजिकल जांच रिपाेर्ट के आधार पर ही ऑपरेशन के लिए पेट में चीरा लगाये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version