22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर रात में पत्थरबाजी, गोली चलने की चर्चा पर मची अफरा-तफरी

गोंडा जंक्शन के पास रात करीब एक बजे मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस की बोगी पर पत्थर फेंका गया. इस दौरान पिस्टल से गोली चलने की अफवाह पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही, गाड़ी संख्या-12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच पर पत्थरबाजी हुई है. घटना बीते मंगलवार की देर रात के 1 बजे गोंडा जंक्शन के आसपास घटी. जब सप्तक्रांति एक्सप्रेस के बी-5 बोगी पर पत्थर चलाया गया. इसमें ट्रेन के थर्ड एसी के बी-5 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.

बुधवार को ट्रेन सुबह के 11 बजे के करीब जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर प्लेस हुई. घटना के बारे में रेलवे के वरीय पदाधिकारियों की ओर से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सूचना दी गयी. पहले तो शीशा पर पिस्टल की बुलेट चलने को लेकर गहमागहमी रही.

आरपीएफ के साथ स्थानीय रेलवे के अधिकारियों की ओर से बी-5 काेच की जांच शुरू की गयी. इस दौरान थर्ड एसी कोच के दोनों तरफ के शीशा को देखा गया. जिसमें एक खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त पाया गया. मामले में आरपीएफ की ओर से कोच के सभी स्टाफ से भी पूछताछ की गयी.

मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पूछताछ और छानबीन में कोच के शीशे पर पत्थर चलने की बात सामने आयी है. मामले में संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत करा दिया गया है.

यात्रियों ने कहा, आवाज पर कुछ देर के लिए सभी डर गये

दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में कोच से उतरे यात्रियों ने बताया कि रात में कुछ यात्री सो रहे थे, तो कुछ जगे हुये थे, अचानक से शीशी पर तेज आवाज होने लगी. जिसके कारण सभी उठ कर बैठ गये. यात्रियों ने बताया कि कुछ सेकेंड के लिये फायरिंग जैसी आवाज होने लगी. लगभग यात्री डर गये. दूसरे कोच तक अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि कुछ देर के बाद ही आवाज थम गयी. कोच अटेंडेंट भी पहुंच कर यात्रियों को शांत कराया.

Also Read: मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा, कंपनी के CMD की गिरफ्तारी के लिए पटना से नोएडा तक छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें