20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में पुलिस पर पथराव, शराब के केस में गिरफ्तारी पर आक्रोश, जवाब में हवाई फायरिंग

मुजफ्फरपुर में शराब मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस का विरोध किया गया. इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिसके बाद पुलिस को भी हवाई फायरिंग करना पड़ा.

सकरा थाना क्षेत्र के साहदुल्लापुर गांव निवासी गोनउर राय के शराब के केस में गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने सात घंटे तक एनएच 28 स्थित भेरगरहा चौक को जाम कर दिया. टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जाम समर्थकों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. शाम करीब पांच बजे जाम हटाने गयी पुलिस पर जाम समर्थकों ने पथराव कर दिया. कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मी चोटिल हो गये. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की. तब जाकर जाम समर्थक भागने लगे. उसके बाद जाम समाप्त हुआ.

घटना के संबंध में जाम समर्थकों ने बताया कि सात महीना पूर्व किसी खेत में दो बोतल शराब पुलिस ने पकड़ी थी. इस मामले में पुलिस ने गोनउर राय पर सकरा थाने में केस दर्ज किया है. केस की कोई जानकारी नहीं थी. गोनउर शराब का धंधा नहीं करता है. अचानक शनिवार की रात तीन गाड़ी से पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

रविवार की सुबह दर्जनों लोग जनप्रतिनिधि के साथ थाना पर पहुंचकर गोनउर को निर्दोष बता छोड़ देने के लिए कहा. पुलिस के इंकार करने पर आक्रोशित दर्जनों लोगों ने करीब 11 बजे भेरगरहा चौक पर एनएच को जाम कर दिया.

Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, नक्सलियों व वांटेड तक हथियार सप्लाई

जाम की सूचना पर सकरा थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में मनियारी थाना, बरियारपुर ओपी, पीयर थाना, हत्था ओपी सहित कई थाना की पुलिस दर्जनों पुलिस बल के साथ जाम हटाने पहुंची. पुलिस पर जाम समर्थकों ने लाठी डंडा एवं रोड़ेबाजी कर हमला कर दिया.

इस दौरान महिलाओं ने भी छत पर चढ़कर पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. थोड़ी देर के लिए पुलिस पीछे हट गयी. उसके बाद पुलिस ने पांच राउंड फायरिंग की. लाठीचार्ज किया. उसके बाद जाम समर्थक फरार हो गये. इसमें कई पुलिस कर्मी एवं जाम समर्थक चोटिल हो गये.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें