सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, दहशत में रहे थर्ड एसी के यात्री

सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, दहशत में रहे थर्ड एसी के यात्री

By Prabhat Khabar Print | June 20, 2024 1:53 AM

– रात के एक बजे कोच में चला पत्थर, गोली चलने की चर्चा पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मुजफ्फरपुर.आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच पर पत्थरबाजी हुई है. घटना बीते मंगलवार की देर रात के 1 बजे गोंडा जंक्शन के आसपास की है. जब सप्तक्रांति एक्सप्रेस के बी-5 बोगी पर पत्थर चलाया गया तो यात्रियों को लगा कि कोच पर फायरिंग की गयी है. इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. पत्थरबाजी में ट्रेन के थर्ड एसी के बी-5 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. बुधवार को ट्रेन सुबह के 11 बजे के करीब जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर प्लेस हुई तो घटना के बारे में रेलवे के वरीय पदाधिकारियों की ओर से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सूचना दी गयी. पहले तो शीशा पर पिस्टल की बुलेट चलने को लेकर गहमागहमी रही. आरपीएफ के साथ स्थानीय रेलवे के अधिकारियों की ओर से बी-5 काेच की जांच शुरू की गयी. इस दौरान थर्ड एसी कोच के दोनों तरफ के शीशा को देखा गया. जिसमें एक खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त पाया गया. मामले में आरपीएफ की ओर से कोच के सभी स्टाफ से भी पूछताछ की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पूछताछ और छानबीन में बी 5 कोच पर पत्थर चलने की बात सामने आयी है. मामले में संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत करा दिया गया है. यात्रियों ने कहा, गोली की तरह थी आवाज, कुछ देर के लिए सभी डर गये दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में कोच से उतरे यात्रियों ने बताया कि रात में कोच के कुछ यात्री सो रहे थे, तो कुछ जगे हुए थे, अचानक से शीशा पर एक के बाद एक तेज आवाज होने लगी. जिसके कारण सभी उठ कर बैठ गये. यात्रियों ने बताया कि फायरिंग जैसी आवाज आ रही थी. लग रहा था कि बाहर से कोई गोली चला रहा है. कोच में मौजूद लगभग यात्री डर गये.कुछ सीट के नीचे छिप गये. एक-दो मिनट बाद जब आवाज आनी बंद हुई तो कोच एटेंडेट बुलाया गया.इस दौरान कोच में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कोच अटेंडेंट ने अगले स्टेशन पर जांच करने की बात बोल कर यात्रियों को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version