Loading election data...

मां बिस्तर पर थीं, मैं मुंबई में भटक रहा था, संघर्ष से भरी रही Panchayat 3 के जगमोहन की जिंदगी

पंचायत वेब सीरीज में जगमोहन के किरदार से विशाल रातों-रात पॉपुलर हो गए थे. मुंबई में तीन साल के संघर्ष के बाद उन्हें पंचायत वेब सीरीज में काम मिला था

By Anand Shekhar | June 3, 2024 6:10 AM

Panchayat 3: पंचायत सीजन थ्री में जगमोहन का किरदार निभाने वाले आरा के विशाल यादव रातों रात पॉपुलर हो गये. सीजन के पहले से दिन से विशाल यादव सुर्खियों में हैं. वेबसीरीज में इनका काम ज्यादा नहीं है, लेकिन अपने किरदार को इस तरह जीवंत बनाया है कि दर्शक इनके फैन हो गये हैं. हालांकि विशाल को अपनी पहचान बनाने के लिये लंबा संघर्ष करना पड़ा था. इनकी मां बेड पर थीं. पैरालाइसिस होने के कारण उठ-बैठ भी नहीं पा रही थी और विशाल मुंबई में काम की तलाश में भटक रहे थे.

विशाल कहते हैं कि वह उनके लिये सबसे बुरा दौर था. मन करता था कि मुंबई छोड़ कर घर वापस लौट जाऊं, लेकिन मां की देख रेख कर रही मेरी बहन लाला यादव हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती रही. वह कहती थी कि मैं मां की देख-रेख कर रही हूं, आप अपना संघर्ष जारी रखो. बहन अगर मां को नहीं संभालती और बड़े भाई विकास यादव मेरी आर्थिक मदद नहीं करते तो आज भी वह गुमनाम ही होते.

फिल्मों में काम की तलाश में 2020 में गये थे मुंबई

विशाल ने बताया कि आरा से इंटर की परीक्षा देने के बाद 2014 में थियेटर करने दिल्ली चले गये. यहां इन्होंने छह साल तक थियेटर की बारीकियां सीखी. एनएसडी के अभिनेता महेंद्र मेवाती के सानिध्य में इन्हाेंने दर्जनों नाटकों में अभिनय किया.

2016 में श्रीराम सेंटर में इनके द्वारा अभिनीत चैत का लौंडा नाटक काफी चर्चित रहा. दिल्ली में करीब छह वर्षों तक नाटक करने के बाद 2020 में वे फिल्मों में काम की तलाश में मुंबई गये. हालांकि यहां इनको तीन साल तक संघर्ष करना पड़ा. वर्ष 2023 में इन्हें पंचायत सीजन थ्री के लिये साइन किया गया.

विशाल ने कहा कि पंचायत सीजन आने के बाद अब ऐसे-ऐसे निर्माता निर्देशक फोन कर रहे हैं, जिनसे बात कर पाना मेरे लिये संभव नहीं था. कई फिल्मों और वेबसीरीज के ऑफर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा है.

Also Read: Panchayat 3 को लेकर बोले चंदन राय- दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी विकास और खुशबू की नोक-झोंक

Exit mobile version