समधी के घर हनुमान आराधना में शामिल होने टेंपो से जा रहे थे सभी औराई. थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव से सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना के गाढा के समीप हरिहरपुर गांव अपने रिश्ते के समधी के यहां शनिवार की दोपहर जा रहे लोगों से भरा टेंपो व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी़ हादसे में टेंपो के परखचे उड़ गये, जिससे टेंपो पर सवार एक कथावाचक की मौत मौके पर ही हो गयी़ वहीं घटना में सात अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. बसंत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश कुमार ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी बतहू पंडित टेंपो भाड़ा पर लेकर हनुमान आराधना में शामिल होने के लिए गाढ़ा के हरिहरपुर जा रहे थे़ इसी बीच टेंपो व ट्रक की टक्कर हो गयी, जिसमें बसंत गांव निवासी कथावाचक व्यास जी रंजीत झा (62) की मौत हो गयी. वहीं घटना में मटिहानी गांव के सुनील सिंह, बनौली गांव के ऑटो चालक लखिंद्र राय, हरपुर गांव के टेम्पो चालक राम पुकार राय व मटिहानी गांव के ही बतहू पंडित व उनकी पत्नी मानसी देवी, नाबालिग पोता हिमांशु कुमार व पोती मधुबाला बुरी तरह जख्मी हो गये़ सभी को पुलिस ने एसकेएमसीएच भेज दिया, जहां गंभीर स्थिति में सभी का इलाज चल रहा है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रून्नीसैदपुर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है