अखाड़ाघाट पुल पर गिरी स्ट्रीट लाइट, मची अफरा तफरी

अखाड़ाघाट पुल पर गिरी स्ट्रीट लाइट, मची अफरा तफरी

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:15 AM
an image

मुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट पुल की स्ट्रीट लाइट का एक पोल सोमवार रात में पुल पर टूट कर गिर गया है. पोल का तार नदी में झूलने लगा. इससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालांकि इससे कुछ नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल काफी जर्जर स्थिति में था. इसमें तार भी उलझा हुआ था. बता दें कि पिछले साल पुल के उत्तरी पूर्वी छोर पर एक विशाल जलेबी का पेड़ गिर गया था. पेड़ के गिरने से पास के एक एस्बेस्टस की दुकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version