स्ट्रीट लाइट योजना का नहीं हुआ भुगतान, होगी कार्रवाई

स्ट्रीट लाइट योजना के भुगतान में कोताही बरतने पर बोचहां के सहिला रामपुर पंचायत के सचिव पर कार्रवाई हो सकती है. बीडीओ ने इसके बाबत पंचायत सचिव कमल पासवान से जवाब तलब किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:30 PM

मुजफ्फरपुर. स्ट्रीट लाइट योजना के भुगतान में कोताही बरतने पर बोचहां के सहिला रामपुर पंचायत के सचिव पर कार्रवाई हो सकती है. बीडीओ ने इसके बाबत पंचायत सचिव कमल पासवान से जवाब तलब किया है. पंचायत की मुखिया ने बीडीओ से इसकी शिकायत की थी.पंचायत में सोलर लाइट के अलावा अन्य योजनाओं की राशि का भुगतान भी नहीं हुआ है. बीडीओ ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि याेजना में आपकी रुचि नहीं है.बता दें कि पंचायतों के मुखिया की देख-रेख में यह लाइट लगायी जा रही हैं. जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत जिले की प्रत्येक पंचायत में स्ट्रीट सोलर लाइट लगायी जा रही है. प्रत्येक सोलर लाइट में 120 वाट का सोलर पैनल व 20 वाट का बल्ब लगाया गया है. वैसे अब स्ट्रीट सोलर लाइट लगाने वाले एजेंसियों पर पंचायती राज विभाग की नकेल कसनी शुरू हो गयी है. विभाग अब सोलर लाइट के कार्यरत होने या खराब होने की जानकारी जिला मुख्यालय में ही प्राप्त कर लेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version