यूबीजीबी ज्वाइंट फोरम के नेतृत्व में ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय पर धरना

यूबीजीबी ज्वाइंट फोरम के नेतृत्व में ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय पर धरना

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:12 PM

मुजफ्फरपुर. ज्वॉइंट फोरम ऑफ यूबीजीबी यूनियंस के आह्वान पर तीन सूत्री मांग को लेकर कलमबाग चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय पर बैंकरों ने धरना प्रदर्शन किया. तीन सूत्री मांग में 12 बीपीएस व नौवें ज्वाइंट नोट को पूर्णतया लागू करने, एरियर का अविलंब भुगतान और पीएलआइ के भुगतान करने को लेकर लेकर था. प्रदर्शन को लेकर कलमाग चौक गन्नीपुर रोड में जाम फंस गया, इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को बैंक कैंपस में भेजकर सड़क चालू करवाया गया. प्रदर्शन के बाद यूनियन व बैंक प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. यूनियन नेताओं ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा ये आश्वस्त किया गया कि बैंक में 12वें बीपीएस व 9वें ज्वाइंट नोट को डीएफएस के आदेशानुसार पूर्णतया लागू कर दिया गया है. वहीं एरियर की गुणना जारी है, जल्द इसे पूरा कर संबंधित कर्मियों के खाते में इसका भुगतान किया जायेगा. पीएलआइ को लेकर प्रबंधन ने कहा कि आइबीए द्वारा जारी नये गाइडलाइन के तहत पीएलआइ का भुगतान हेतु एजेंडा अगली बोर्ड मीटिंग में रखा जायेगा और इसका नियम संगत भुगतान किया जायेगा. इसके बाद यूनियन नेताओं ने धरना को स्थगित किया गया. साथ ही कहा गया कि अगर मांग पर सकारात्मक रवैया जारी नहीं हुआ तो आगे हड़ताल को बाध्य होंगे. इस प्रदर्शन में 18 जिलों में कार्यरत ग्रामीण बैंक कर्मी लगभग 1500 की संख्या में भाग लिये. प्रदर्शन में मुख्य रूप से ज्वाइंट फोरम के संयोजक पवन कुमार, ऑफिसर्स फेडरेशन के नीरज कुमार चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कुमार, यूबीजीबीओसी के महासचिव चंदन कुमार, यूबीजीबीइएफ के महासचिव राजीव प्रकाश, यूबीजीबीओओ के महासचिव मनीष कुमार, यूीजीबीओएफ के महासचिव नीरज चौधरी, यूबीजीबीओए के अध्यक्ष फिरदौस आलम, सिरीश कुमार, प्रमोद कुमार मिश्रा, चंद्रशेखर कुमार, नीतीश कुमार, केशव कुमार आदि नेतृत्व में बैंकरों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version