धारदार हथियार से चेहरे पर किया वार, गंभीर हालत में पटना रेफर

लोदीपुर थाना क्षेत्र जिच्छो के रहने वाले भरतचंद्र यादव उर्फ भरता गुरुवार देर रात धारदार हथियार के वार से घायल हो गया. घटना के बाद परिजन उसे लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2020 10:58 PM

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र जिच्छो के रहने वाले भरतचंद्र यादव उर्फ भरता गुरुवार देर रात धारदार हथियार के वार से घायल हो गया. घटना के बाद परिजन उसे लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. चेहरे और गर्दन पर हुए वार की वजह से उनके शरीर से काफी खून बह गया था और घाव भी काफी गहरा था. गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया.

जहां परिजन उसे इलाज के लिये पटना लेकर चले गये. लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर लाल बहादुर ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर शुक्रवार सुबह जिच्छो गांव स्थित घायल के घर पर गये थे. जहां परिजनों से पूछताछ की. जिसमें बताया कि गुरुवार रात भरतचंद्र यादव अपने कमरे को बंद कर सोने के लिये गये थे.

नींद में उनपर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल का बयान लेने के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा जायेगा. थानाध्यक्ष ने मामले में पारिवारिक विवाद में हमला किये जाने की आशंका जतायी.

Next Article

Exit mobile version