सिटी पार्क नहीं खुलने पर टहलने वालों ने किया हंगामा

सिटी पार्क नहीं खुलने पर टहलने वालों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:49 PM

-नगर निगम का आदेश, 6 बजे खुलेगा पार्क -5.30 बजे ही लोग करने लगे गार्ड से बहस मुजफ्फरपुर. सुबह कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क में टहलने पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया. अलस्सुबह काफी महिलायें व पुरुष पार्क के गेट पर पहुंच गये. लेकिन पार्क के मेन गेट पर ताला लटका था. जब लोगों ने गार्ड को पार्क खोलने के लिए कहा, तो उसने बताया कि पार्क खोलने का समय 6 बजे है. उससे पहले नहीं खुलेगा. इसी बात को लेकर बहस होने लगी. कुछ ही देर में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मामला निगम प्रशासन तक पहुंचा. इसके बाद पार्क को खोला गया. इस दौरान सिटी पार्क के पास काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. सिटी मैनेजर ने बताया कि कुछ लोग सुबह के 5.30 बजे ही पहुंच गये थे.पहले से 6 बजे पार्क खुलने का समय तय है. इसी बात को लेकर समस्या उत्पन्न हुई. हालांकि सोमवार से सुबह के 5.30 बजे ही पार्क खोलने पर विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version