छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
एलएस कॉलेज गेट पर डंडे से छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज गेट पर डंडे से छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी होने के बाद नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने विवि थानेदार को वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल 18 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़के एलएस कॉलेज गेट के अंदर आपस में झगड़ कर रहे हैं. काले रंग का जैकेट पहना एक युवक डंडे से एक लड़के की पिटाई कर रहा है. उसके दो दोस्त थप्पड़ से पिटाई कर रहे हैं. चर्चा है कि दो गुटों में मारपीट हुई थी. इसमें कुछ प्रोटेक्शन गैंग के लड़के भी शामिल हो गए. इसके बाद विवाद बढ़ गया. पुलिस स्कूटी नंबर से भी मारपीट करने वाले छात्रों को चिन्हित करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है