सड़क पार कर रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

सड़क पार कर रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:53 PM

राजद नेता दिनेश राय का था पुत्र, कॉलेज जाते समय हुआ हादसा प्रतिनिधि, मड़वन पानापुर करियात थाना क्षेत्र के चमरुआ एनएच-722 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से स्नातक का एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ निजी अस्पताल में गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने इलाज से इनकार कर दिया़ इसके बाद जख्मी छात्र को एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ उसकी पहचान गवसरा बंगड़ी निवासी राजद नेता दिनेश राय के 22 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है़ बताया गया कि अविनाश कॉलेज के काम से गया था़ इस दौरान चमरूआ के समीप गाड़ी से उतरकर कॉलेज जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी़ दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने स्वजनों को फोन किया़ मौके पर पहुंचे स्वजन छात्र को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ इस संबंध में पानापुर करियात थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गयी, मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया़ हादसे की सूचना पर एसकेएमसीएच पहुंचे मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव, संजय राय, शिवचंद्र राय, समीर आलम उर्फ बबलू, सकलदेव यादव, जितेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने राजद नेता को सांत्वना दी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version