छात्र संवाद : ऑनस्पॉट आधा दर्जन समस्याओं का समाधान
छात्र संवाद : ऑनस्पॉट आधा दर्जन समस्याओं का समाधान
-कई छात्रों ने पूर्व में आवेदन देने पर भी समस्या कायम रहने की शिकायत की मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में पुराने अतिथि गृह में छात्रसंवाद का आयोजन किया गया. कुलानुशासक प्रो.बीएस राय की अध्यक्षता में आयोजित संवाद में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया गया. आवेदनों में से आधा दर्जन समस्याएं ऑनस्पॉट सुलझा ली गयीं. इसमें से कई स्टूडेंट्स वर्षों से विवि का चक्कर लगाकर परेशान हो चुके थे. यहां समाधान मिलने के बाद छात्र प्रसन्न होकर लौटे. नीतीश्वर सिंह डिग्री कॉलेज के छात्र गौरव कुमार को छह वर्ष बाद अंकपत्र मिला. रामेश्वर कॉलेज के दीपक भी अंकपत्र के लिए भटक रहे थे. छात्र संवाद में पहुंचने के बाद उनकी समस्या सुलझ गयी. नाम में करेक्शन, पेंडिंग परिणाम व डिग्री व प्रमोटेड परिणाम की शिकायत लेकर भी छात्र-छात्राएं पहुंचे. उनसे कहा गया कि एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्या का समाधान कर उन्हें जानकारी दे दी जाएगी. आरएन कॉलेज हाजीपुर से पहुंचे छात्र राहुल कुमार ने बताया कि उनका परिणाम प्रमोटेड दिखा रहा है. इस समस्या को लेकर वे चार बार छात्र संवाद में अपनी बात रख चुके हैं. इसपर अधिकारियों ने उसके आवेदन को गंभीरता से लिया. छात्र संवाद के दौरान विवि के अन्य पदाधिकारी व विभिन्न विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है