मुजफ्फरपुर. ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के जगन्नाथ सेमिनार हाॅल में मंगलवार को छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी समस्याओं से शिक्षकों और कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ विजय कुमार से छात्र-छात्राओं ने विचार-विमर्श किया. द्वितीय सत्र की छात्रा निमिषा ने गर्ल्स कामन रूम नहीं होने की समस्या को व्यापक रूप से उठाया. वहीं छात्रा डॉली ने कमरे में पंखे की मरम्मत को लेकर आवेदन दिया. नये सत्र के छात्रों ने सब्सिडयरी पेपर की कक्षाएं संचालित नहीं होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. समिति के सदस्य डॉ संध्या और डॉ सुनील ने पिछले मंगलवार को छात्रों की ओर से दिए गए समस्याओं के समाधान से अवगत कराया. साथ ही आईक्यूएसी समन्वय डॉ जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्रों से संवाद शिक्षा के प्रगति के नवीन द्वार है. छात्रों से संवाद का अर्थ छात्रों के अभिव्यक्ति को व्यापक संदर्भ प्रदान करना है. छात्र संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए संवाद नितांत आवश्यक है. नये छात्रों को नियमित कक्षा करने की सलाह प्राचार्य ने दी. उन्होंने कहा कि छात्रों ने बॉटनी और उर्दू में एक भी शिक्षक नहीं होने की शिकायत की है. इससे विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. कहा गया है कि कम से कम अतिथि शिक्षक की ही नियुक्ति यहां की जाए ताकि कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है