संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएवी मालीघाट में छात्र संसद का आयोजन किया गया. जिसमें संसदीय गतिविधियों को समझने के लिए संसद के संयुक्त सत्र का रूप प्रस्तुत किया गया. कर्यक्रम की रुपरेखा शिक्षिका विनीता मिश्रा ने तैयार की. छात्र संसद का उद्देश्य विद्यार्थियों को समझाना था कि संवैधानिक प्रक्रिया के द्वारा बिल को कैसे प्रस्तावित, विचारण व चर्चा के बाद पारित किया जाता है. इसमें पक्ष व विपक्ष की क्या भूमिका होती है. सांसदों के रूप में कक्षा नवम व दशम के 90 छात्र-छात्राओं ने भूमिका निभायी. स्पीकर के रूप में दसवीं के छात्र आयुष वैभव रहे. संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर शशांक शेखर रहे. इस मौके पर सांसदों की भूमिका का निर्वाह कर रहे छात्र-छात्राओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव का बिल पास किया.प्राचार्य डॉ हिमांशु पांडेय ने कार्यक्रम की सराहाना की. इस मौके पर विवेक श्रीवास्तव, मनीष सिंह, सुनील अपना सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है