समस्तीपुर में एक 8वीं के छात्र को बुधवार को बैंक में लूट की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा गया. घटना शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई है. पकड़ा गया किशोर मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. वह मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास स्थित एक दुकान से चाकू चोरी कर अकेले ही बैंक लूटने पहुंच गया था. उसने एक महिला बैंक कर्मी की गर्दन पर चाकू रखकर सेफ खुलवाने की कोशिश की. बैंक कर्मियों व गार्ड की सूझबूझ से उसे पकड़ लिया गया. इस धर-पकड़ के दौरान किशोर ने एक महिला बैंक कर्मी एवं गार्ड को चाकू मारकर घायल कर दिया. बावजूद बैंक कर्मियों ने किशोर को कब्जे में लेकर अलार्म बजाते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी बैंक में पहुंच गये. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है.
घटना की जानकारी मिलते ही बाजार में हलचल मच गयी. काफी संख्या में लोग बैंक के पास जमा हो गये. इसी बीच एसपी विनय तिवारी, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार एवं डीआइयू प्रभारी विक्रम आचार्य भी दलबल के साथ बैंक पहुंच गये. एसपी ने गिरफ्तार किशोर से पूछताछ के बाद बैंक कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाने का आदेश दिया. एफएसएल टीम के पहुंचने तक चार घंटे के लिए बैंक के कामकाज को रोकवा दिया गया. एफएसएल टीम ने मामले की जांच की. उसके बाद बैंक का कामकाज शुरू हो पाया.
पूछताछ के दौरान किशोर ने जो बातें कही हैं वह चौंकाने वाली हैं. उसने पुलिस को बताया कि पिता आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इसलिए उसने (आरोपी किशोर) अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया. व्यवसाय के लिए बैंक लूटकर रुपये इकट्ठा करने का मन में प्लान बनाया. इसके बाद रात के करीब डेढ़ बजे साइकिल से मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंच गया. वहां साइकिल खड़ी करके वह फुटपाथी दुकान पर पहुंचा. एक दुकान से चाकू चोरी कर चुपके से एक ट्रेन में बैठ गया. सुबह में ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर रुकी, तो वह उतर कर बाजार में आ गया. सुबह के पांच बजे सड़क पर टहल रहे एक वृद्ध से पास के बैंक की जानकारी ली. फिर दस बजे तक बैंक खुलने के इंतजार में उसके आसपास मंडराता रहा. बैंक खुलने के बाद वह उसमें घुस गया, लेकिन वहां पकड़ा गया.
घटना की सूचना पर पहुंचे आरोपी किशोर के पिता ने बताया कि उसका पुत्र डीएवी में पढ़ता है. आठवीं कक्षा का छात्र है. पढ़ाई में भी बहुत तेज है. 97 प्रतिशत मार्क्स के साथ स्कूल का टॉपर है. मंगलवार की रात घर से अचानक गायब हो गया था. परिवार के लोग उसकी खोजबीन में लगे थे. थाने में भी लापता होने की सूचना देने गये थे. इसी दौरान पता चला कि समस्तीपुर में एक बैंक में पकड़ा गया है.
बैंक कर्मी सुनैना कुमारी को ही किशोर ने कब्जे में लेकर लूट की कोशिश की थी. सुनैना बताती हैं कि बारी-बारी से दो युवक उसके पास पहुंचे थे. इसमें एक ने चेक से संबंधी जानकारी ली और आगे बढ़ गया. इसके कुछ क्षण बाद ही उसे लगा कि उसके पास कोई आया है. उसे दीदी कहकर पुकारा. जब तक वह कुछ समझ पाती किशोर ने उनकी गर्दन पर चाकू सटा दिया. चाकू के बल पर उससे सेफ खुलवाने का प्रयास किया. इसके बाद उसने शोर मचाया और अपने को उससे बचाने का प्रयास करने लगी. इसके बाद बैंक का गार्ड भी पहुंच गया. इसके बाद वह उन दोनों पर चाकू से वार कर दिया. चाकू उसके हाथ में लग गया. इससे वह लहूलुहान हो गयी. सभी कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
Also Read: पटना पुलिस ने मोबाइल झपटने और लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, नौ शातिर गिरफ्तार
समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बैंक कर्मी की सूझबूझ और नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी की तत्परता से बैंक लूट की घटना को नाकाम किया गया है. आरोपी को भी पकड़ लिया गया है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. नगर थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. अभियुक्त के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. उससे पूछताछ की जा रही है. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. कुछ सनकी प्रवृत्ति का लग रहा है. मंगलवार की रात घर से निकला था. बुधवार को सुबह समस्तीपुर पहुंच कर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. पुलिस को अभी तक उसके आपराधिक इतिहास का पता नहीं चल पाया है. एफएसएल टीम बुलायी गयी है. घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है.