छात्र की मौत के बाद बैरिया गोलंबर व पुरानी मोतिहारी रोड के जाम
पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था छात्र साहिल कुमार
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के पुरानी मोतिहारी रोड में सरकारी अंडरटेकिंग बस ने पारस मॉल के समीप पूर्व सैनिक संजीत कुमार तिवारी के पुत्र साहिल कुमार (19) को रौंद दिया. छात्र की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. बांस- बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया. बैरिया गोलंबर व पुरानी मोतिहारी रोड के जाम होने से दोनों सड़क में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. आक्रोशित लोगों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ व बदसलूकी करनी शुरू कर दी. हालांकि, सड़क जाम के दौरान एंबुलेंस को रास्ता दिया जा रहा था. बाकी वाहनों के जाने पर पूरी तरह से रोक थी. अगर कोई राहगीर जबरदस्ती अपनी गाड़ी घुसाता था तो लोग आक्रोशित हो जाते थे.
नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा us कहा एक ओवर स्पीडिंग प्राइवेट बस ने एक बाइक सवार छात्र को धक्का मार दिया. इसमें उसकी मृत्यु हो गयी. स्थानीय लोगों ने बैरिकेडिंग की मांग की है. इसपर उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से मांग करने की बात कही है. बस में तोड़फोड़ व सड़क जाम किया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे. उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है