कोचिंग में पढ़ रही इंटर की छात्रा को छात्र ने मारी गोली

सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव स्थित पुराना हाट के निकट मंगलवार को एक कोचिंग में क्लास चलने के दौरान एक छात्र ने छात्रा खुशबू कुमारी (16) को गोली मार दी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:09 PM

छात्रा की हालत गंभीर, मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव स्थित पुराना हाट के निकट मंगलवार को एक कोचिंग में क्लास चलने के दौरान एक छात्र ने छात्रा खुशबू कुमारी (16) को गोली मार दी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद कोचिंग में अफरातफरी मच गयी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया. कोचिंग संचालक मुकेश कुमार ने घटना की सूचना छात्रा के परिजन को दी एवं घायल छात्रा को चारपहिया वाहन से लाकर मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. छात्रा की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायल छात्रा महमदपुर बुजुर्ग गांव निवासी शत्रुघ्न गोस्वामी की पुत्री है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन घटना का कारण एवं आरोपी छात्र का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने कोचिंग को सील कर चौकीदार को तैनात कर दिया है. कोचिंग संचालक गोली चलने की बात बता रहे है़ं लेकिन गोली चलने का कारण एवं चलाने वाले छात्र के संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं. क्लास में 16 छात्राएं और चार छात्र थे कोचिंग संचालक ने बताया कि मेरी क्लास चल रही थी. क्लास में करीब 16 छात्राएं एवं चार छात्र पढ़ रहे थे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज हुई. गोली कोचिंग में पढ़ रही छात्रा खुशबू के जांघ में लगी है. खून बहते देख छात्रा बेहोश होकर गिर गयी. उसके बाद कोचिंग में भगदड़ मच गयी. तीन वर्षों से कोचिंग में पढ़ रही थी खुशबू गोली लगने से घायल छात्रा खुशबू कुमारी की बहन रिंकी ने बताया कि वह उक्त कोचिंग में विगत तीन वर्षों से पढ़ाई कर रही थी. वह नौवीं एवं 10वीं भी उसी कोचिंग से की है. उसके बाद इंटर की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा के पिता शत्रुघ्न गोस्वामी मनियारी में परचुन दुकानदार हैं. उसकी मां गृहिणी है. पति-पत्नी मिलकर चलाता है कोचिंग सुस्ता पुराना हाट चौक पर कोचिंग का संचालन मुकेश कुमार एवं उसकी पत्नी श्रीति कुमारी करते हैं. कोचिंग 10 वर्षों से किराये के मकान में चल रहा है. सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि कोचिंग में गोली चली है. गोली लगने से छात्रा घायल है. मामले में एफएसएल की टीम जांच करेगी. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version