मुजफ्फरपुर में पॉलीटेक्निक की छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर की आत्महत्या, सेमेस्टर में लगा था बैक, पुलिस मामले की जांच में जुटी…
Student Suicide News: मुजफ्फरपुर जिला के बेला थाना क्षेत्र में बेला महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली हैं. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक छात्रा की पहचान 17 वर्षीय अंजलि कुमारी के रूप में की गई है. जो सारण जिला अंतर्गत सोनपुर की रहने वाली है.
Student Suicide News: मुजफ्फरपुर जिला के बेला थाना क्षेत्र में बेला महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली हैं. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बेला थाना की पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक छात्रा की पहचान 17 वर्षीय अंजलि कुमारी के रूप में की गई है. जो सारण जिला अंतर्गत सोनपुर की रहने वाली है.
पॉलीटेक्निक की छात्रा थी अंजली, सेमेस्टर में लगा था बैक
अंजलि पॉलीटेक्निक सेकंड सेमेस्टर की छात्रा थी. शुक्रवार को उसका रिजल्ट आया था जिसमें एक विषय में बैक लग गया था, जिसके बाद से वह काफी तनाव में थी. जानकारी के अनुसार पीछले सेमेस्टर में भी उसका दो सब्जेक्ट में बैक लगा था जिससे वह काफी परेशान रहा करती थी. ऐसे में आज शनिवार को हॉस्टल की छत से कूदकर अपनी जान दे दी.
घटना की जानकारी हॉस्टल की अन्य छात्राओं द्वारा हॉस्टल इंचार्ज एवं नजदीकी थाना को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर SKMCH पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा परिजनों को भी सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: पटना में युवक ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या, बीएड कॉलेज में था अकाउंटेंट, पुलिस कर रही मामले की जांच…
पुलिस ने क्या कहा ?
थानाध्यक्ष का कहना है कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया. मामला रिजल्ट से परेशान होकर सुसाइड का बताया जा रहा है. हलांकी सुसाइड नोट नहीं प्राप्त हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराया