मोतीझील में छात्र को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, क्यूआरटी ने चटकायी लाठियां
मोतीझील में छात्र को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, क्यूआरटी ने चटकायी लाठियां
-तिलक मैदान के लड़कों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने थाने में की शिकायत-विवि कॉलेजिएट में एडमिशन के लिए मझौलिया से आया था पीड़ित छात्र मुजफ्फरपुर. मोतीझील में शुक्रवार को 11वीं के छात्र को सड़क पर दौड़ा- दौड़ा कर पीटा गया. इस बीच पीड़ित छात्र ने मोबाइल पर अपने भाई को सूचना दे दी. इसके बाद क्यूआरटी के जवान मौके पर पहुंचे. पिटाई करने वाले लड़कों पर लाठियां चटका कर उन्हें खदेड़ दिया. मारपीट में जख्मी छात्र मझौलिया का रहनेवाला है. तिलक मैदान के आधा दर्जन लड़कों पर मारपीट करने का आरोप उसने लगाया है. नगर थाने में उसने लिखित शिकायत भी की है. पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि दो माह पहले इंस्टाग्राम पर तिलक मैदान रोड के रहने वाले लड़कों से एक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मोबाइल पर बातचीत के दौरान उससे बहस हो गयी. इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को उसकी तस्वीर भेज दी. शुक्रवार को वह एडमिशन लेने के लिए बीवी कॉलेजिएट में आया था. जैसे ही वह बाहर निकला तिलक मैदान रोड के आधा दर्जन से अधिक लड़कों ने उसे घेर लिया. लात-घूसों से उसे पीटने लगे. क्यूआरटी के जवानों के पहुंचने के बाद उसकी जान बची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है