तिरहुत नहर में दोस्तों के साथ नहा रहा छात्र डूबा, बाल-बाल बचे दोस्त

राजेपुर थाना क्षेत्र के लखना तिरहुत मुख्य नहर पुल के समीप मंगलवार को नहाने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक डूब गया़ युवक ओपी क्षेत्र के बांसघाट गांव निवासी अश्विन कुमार का पुत्र अंकित कुमार है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:21 PM

राजेपुर ओपी क्षेत्र के बांसघाट गांव का निवासी है छात्र इंटर पास कर स्नातक में नामांकन का इंतजार कर रहा है प्रतिनिधि, मोतीपुर राजेपुर थाना क्षेत्र के लखना तिरहुत मुख्य नहर पुल के समीप मंगलवार को नहाने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक डूब गया़ युवक ओपी क्षेत्र के बांसघाट गांव निवासी अश्विन कुमार का पुत्र अंकित कुमार है. वह भाई में अकेला है. हालांकि देर शाम तक नहर से उसे खोजा नहीं जा सका़ घटना के बाद सीओ रुचि कुमारी, बरुराज थानाध्य्क्ष संजीव कुमार, राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम, साहेबगंज थानाध्यक्ष, मुखिया प्रतिनिधि इसरार हुसैन मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. चार घंटे की मशक्क्त के बाद भी युवक को एसडीआरएफ की टीम नहीं ढूंढ सकी. बताया जा रहा है कि रात होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया है. बुधवार को फिर से युवक की तलाश शुरू की जायेगी. जानकारी के अनुसार, युवक का पूरा परिवार मुजफ्फरपुर शहर में रहता है. उसके शहर में व्यवसाय करते हैं. पिता अश्विन कुमार ने बताया कि सोमवार को गांव में एक भोज था, जिसमें भाग लेने अंकित गांव आया था. वह इस साल इंटर की परीक्षा पास कर गया था. स्नाटक में नामांकन कराने वाला था. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि अंकित नहर में डूब गया है़ इसके बाद वह शहर से घर आये. राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि अंकित अपने आठ-नौ साथियों के साथ नहर में नहाने गया था. गहरे पानी में जाने कारण वह डूब गया. बताया कि उसके साथी आसपास के लोगों को घटना की जानकारी न देकर अपने गांव से लोगों को बुलाने चले गये, जिस कारण उसे बचाया नहीं जा सका. वहीं मृतक के पिता और मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि जानकारी के अनुसार अंकित शौच के लिए नहर पर गया था. सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि शाम होने के कारण शव की तलाश को रोकना पड़ा है. बुधवार को फिर से शव की तलाश शुरु की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version