कोचिंग के लिए गयी छात्रा का अपहरण, पांच नामजद
सरैया थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार की सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले को लेकर पिता ने पांच युवकों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार की सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले को लेकर पिता ने पांच युवकों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि मंगलवार की सुबह मेरी पुत्री घर से तुर्की थाना क्षेत्र के मनेरिया गांव स्थित एक कोचिंग में पढ़ने के लिए निकली थी. लेकिन देर तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. वहीं पीड़िता के पिता ने तुर्की थाना क्षेत्र के रणधीर कुमार, गोलू कुमार, वीरू कुमार, अनीश कुमार तथा धीरज कुमार को नामजद किया है. साथ ही बताया है कि पांचों नामजद पुत्री को परेशान करते रहते थे. मना करने पर आरोपी रणधीर ने फोन कर मेरी लड़की के अपहरण करने की धमकी दी थी. घटना के बाद फोन करने पर अपहरण की बात स्वीकारते हुए कहा कि 5 लाख रुपये रंगदारी नहीं पर तुम्हारी पुत्री का अपहरण किया गया है. पीड़िता के पिता ने कुछ अनिष्ठ की आशंका व्यक्त करते हुए अपनी लड़की की बरामदगी की गुहार लगायी है. साथ ही बताया है कि सभी आरोपी दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं. वहीं थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है