-एक सप्ताह के भीतर विवि के सभी पीजी विभागों व कॉलेजों में नामांकित छात्र-छात्राओं की बनेगी अपार आइडी
मुजफ्फरपुर.
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों और विभिन्न कॉलेजों में नामांकित स्नातक, पीजी और वोकेशनल समेत अन्य कोर्स में दाखिला लेने वाले सभी स्टूडेंट्स की अपार आइडी बनेगी. एक सप्ताह के भीतर अपार आइडी बनाने के साथ ही उसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को देना होगा. इसको लेकर अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.आलोक प्रताप सिंह ने सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है. कहा है कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) के तहत स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री या अपार आइडी बनवाना अनिवार्य है. ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं की आइडी नहीं बनी है. उनकी आइडी बनाने के साथ ही इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को एक सप्ताह के भीतर दें. पिछले दिनों अपार आइडी क्रिएट करने में हुइ चूक को देखते हुए कहा गया है कि गूगल फॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों से सत्रवार विवरण प्राप्त कर लें. उसी आधार पर अपार आइडी क्रिएट की जाएगी. बता दें कि अपार आइडी पर 12 डिजिट का यूनिक कोड दर्ज रहेगा. इसपर छात्र-छात्राओं का एकेडमिक डेटा संरक्षित रहेगा. विभिन्न कक्षाओं में उत्तीर्ण हाेने के साथ-साथ इसपर एकेडमिक रिकॉर्ड दर्ज होता जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है