भारत में शिक्षा को बढ़ावा दे रही ब्रिटिश सरकार, छात्र करें कौशल का विकास

students develop skills

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 8:29 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में सोमवार को ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉ एंड्रयू फ्लेमिंग के साथ विशेष वार्ता का आयोजन किया गया. वे हिंदुस्तान के पूर्वी व उत्तर पूर्वी क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं. वार्ता के क्रम में सभी छात्र-छात्राओं को विश्व परिदृश्य पर शिक्षा के वर्तमान स्वरूप से अवगत कराया और उन्होंने छात्रों को विश्व के आवश्यक स्वरूप को समझकर अपने शिक्षा को और उत्कृष्ट बनाने के लिये प्रेरित किया. उन्होंने यूके सरकार की शिक्षा व्यवस्था व छात्रवृत्ति से संबंधित आवश्यक तत्वों पर विस्तार से जानकारी दी. छात्रों के सवालेां का जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न कार्यक्रम चला रही है. जिसका लाभ उठाकर भारतीय छात्रों को अपनी दक्षता और कौशल का विकास करना चाहिये. उन्होंने व्यवसायिक शिक्षा से जुड़े सभी सवालों का तथ्यात्मक विवेचना करते हुये इसके सार्थक स्वरूपों की चर्चा की. उन्होंने रिस्क मैनेजमेंट व शिक्षा सहभागिता पर जोर दिया व छात्रों को शांति से किसी भी समस्या को सुलझाने का आह्वान किया.उनकी टीम के अन्य सदस्यों में ब्रिटिश उच्चायुक्त कार्यालय से नटालिया लेह व अजीत मेनन ने भी छात्रों व शिक्षकों के प्रश्नों का समुचित व संतोषजनक जवाब दिया. साथ ही भविष्य में इस महाविद्यालय के साथ शिक्षा अनुबंध पर भी प्रारंभिक सहमति बनी. महाविद्यालय के निदेशक डॉ मनीष कुमार ने कहा कि इस तरह की वार्ता छात्रों को नये आयाम प्रदान करेगी. इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ श्याम आनंद झा ने कहा कि इस वार्ता से छात्र लाभान्वित हुये हैं. कुलसचिव डॉ कुमार शरतेंदु शेखर ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनके कौशल के विकास के लिय हर संभव प्रयास किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version