15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में नामांकन के लिये पहले दिन छात्रों की कम रही संख्या, आज से आयेगी तेजी

स्नातक में नामांकन के लिये पहले दिन छात्रों की कम रही संख्या, आज से आयेगी तेजी

मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद गुरुवार को स्नातक सत्र 2024-28 में पहले दिन नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या कम रही. आंकड़ों के तहत इक्का-दुक्का नामांकन ही हाे सका. अधिकतर काॅलेजाें में स्टूडेंट्स नहीं आये. वहीं कुछ काॅलेजाें में छात्र पहुंचे लेकिन तैयारी पूरी करने में ही पूरा दिन निकल गया. ऐसे में अब शुक्रवार से नामांकन में तेजी आने के बारे में बताया गया. आंकड़ों के तहत इस साल 1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. पहली मेरिट लिस्ट में 1.10 लाख छात्र-छात्राओं काे उनकी च्वाइस के अनुसार काॅलेज आवंटित किया गया है. मुजफ्फरपुर सहित वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर व सीतामढ़ी जिले के साै से अधिक काॅलेजाें में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसमें 39 अंगीभूत व 3 गवर्नमेंट काॅलेज है. विश्वविद्यालय की ओर से पहली लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं काे नामांकन के लिए 15 जून तक का समय दिया गया है. इसके बाद खाली सीटाें के लिए दूसरी ओर फिर तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद भी काॅलेज में सीट बचेगी, ताे स्पाॅट एडमिशन पर विचार किया जा सकता है. बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने बुधवार की देर रात पहली मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद इसे अपलाेड करने के साथ ही काॅलेजाें काे भी सूची भेज दी है. शैक्षणिक कागजात जांच कर लेंगे नामांकन काॅलेजाें में नामांकन के समय छात्र-छात्राओं के कागजातों की जांच कर लेनी है. इस संदर्भ में निर्देश भी दिया गया है. इसमें खास ताैर पर इंटरमीडिएट का अंकपत्र और आरक्षित काेटे में नाम हाेने पर जाति प्रमाण पत्र की जांच जरूरी है. बता दें कि पिछले वर्ष मेरिट लिस्ट में जगह पाने के लिए तमाम छात्र-छात्राओं ने ईडब्ल्यूएस काेटि में आवेदन कर दिया था. नामांकन हाेने के बाद प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके, ताे नामांकन रद्द किया गया. इस साल पीजी के नामांकन में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें