10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या उत्थान याेजना का पाेर्टल नहीं खुलने से छात्राओं की बढ़ रहीं मुश्किलें

बुधवार को दूसरे जिलों से दर्जनों छात्राएं व अभिभावक पहुंचे विश्वविद्यालय

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना का पाेर्टल नहीं खुलने से छात्राओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को दर्जनाें छात्रा व अभिभावक जानकारी लेने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे. छात्राओं ने बताया कि विभाग ने पिछले महीने ही पाेर्टल पर नाम अपलाेड करने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक उनका नाम नहीं जुड़ा है. पिछले एक सप्ताह से डीएसडब्ल्यू कार्यालय में राेज छात्राओं और अभिभावकाें की भीड़ जुट रही है. इसकाे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से सरकार काे पत्र भेजा जा रहा है. विश्वविद्यालय के अधिकारियाें का कहना है कि पाेर्टल खुलने के बाद ही छात्राओं का नाम जाेड़ा जा सकेगा. विभाग ने 15 अगस्त तक का समय दिया है, लेकिन अब तक पाेर्टल नहीं खुला है. ऐसे में सरकार व उच्च शिक्षा निदेशालय काे पत्र भेजकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया जायेगा. माेतिहारी से पहुंची शालिनी कुमारी ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में उसने काॅलेज में सभी डाॅक्यूमेंट्स उपलब्ध करा दिए. महीने भर बाद भी नाम नहीं जुड़ा ताे काॅलेज पहुंची. बता दें कि पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में पाेर्टल बंद हाे गया, तब से अब तक नहीं खुला है. पहले हुआ की वित्तीय वर्ष शुरू हाेने पर अप्रैल में पाेर्टल खुलेगा. इसके बाद लाेकसभा चुनाव की घाेषणा हाे गई. अब उच्च शिक्षा निदेशक ने विश्वविद्यालय काे पत्र भेजकर नवनिर्मित पाेर्टल पर जून 2024 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का नाम जाेड़ने का आदेश दिया, जिसके बाद बेचैनी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें