-पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एक्जाम देकर लौट रहे अभ्यर्थियों ने जमाया कब्जा -दोपहर बाद जंक्शन पर रही अफरा-तफरी मुजफ्फरपुर. पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा देकर लौटने वाले अभ्यर्थियों की भारी भीड़ शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हुई. इससे दोपहर बाद जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. दोपहर डेढ़ बजे के बाद समस्तीपुर की ओर जाने वाली दिल्ली-कटिहार हमसफर को छात्रों ने निशाना बनाया. हालांकि, उस वक्त तक छात्रों की संख्या कम थी. लेकिन, चार बजे के बार पूरा जंक्शन अभ्यर्थियों से पट गया. इसमें अधिकतर छात्र सिवान और छपरा के थे. शाम पांच बजे के बाद आयी जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस को अभ्यर्थियों कब्जा जमाते हुए छपरा, सिवान के लिए रवाना हो गये.इसके अलावा छात्रों ने अवध असम एक्सप्रेस पर भी कब्जा जमाते हुए एसी कोच तक में घुस गये. छात्रों के ट्रेनों में घुसने से आम यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई. कुछ यात्रियों ने तो इसकी शिकायत भी की. लेकिन, भीड़ के आगे किसी की नहीं चली. रात में स्वतंत्रता सेनानी से भी कई छात्र छपरा तक का सफर किया. बताया जाता है कि रविवार को जंक्शन और अधिक भीड़ रहेगी. तीन घंटा तक परिचालन रहा ठप, मिथिला 57 मिनट जंक्शन पर रुकी मुजफ्फरपुर-नारायणपुर अनंत रेलखंड के अप लाइन पर शनिवार को तीन घंटे का ब्लॉक रहा. सुबह 11 बजकर पांच मिनट से दो बजकर 05 मिनट तक अप रेल लाइन पर कोई ट्रेनें नहीं चली. इस कारण मिथिला एक्सप्रेस को 57 मिनट तक रोक कर रखना पड़ा. मिथिला एक्सप्रेस जंक्शन पर दोपहर 1.27 बजे पहुंच गयी थी. लेकिन, इस ट्रेन को ब्लॉक खत्म होने के बाद दोपहर ढाई बजे समस्तीपुर के लिए रवाना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है