इस्ट जोन कल्चरल फेस्ट में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा से होंगे वंचित
इस्ट जोन कल्चरल फेस्ट में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा से होंगे वंचित
-पूर्व से निर्धारित है इस्ट जोन प्रतियोगिता का कार्यक्रम, इसके बाद जारी किया गया परीक्षा का शेड्यूल- छात्रों के प्रतियोगिता छोड़ने के निर्णय के बाद विश्वविद्यालय में अधिकारियों ने की बैठक
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू का इस्ट जोन कल्चरल फेस्ट में प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छात्राएं स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित हो सकते हैं. कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय न्यू टाउन में 6 से 13 जनवरी तक युवा महाेत्सव का आयाेजन होना है. बीआरएबीयू की टीम छह जनवरी को यहां से प्रस्थान करेगी. इस टीम में शामिल नौ छात्र-छात्राएं स्नातक प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं. इसकी जानकारी परीक्षा विभाग को पूर्व में दी जा चुकी है. इसके बाद भी जारी शिड्यूल में इसका ख्याल नहीं रखा गया. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता छोड़ने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी मिलते ही आयोजन समिति के सदस्यों ने विवि के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सांस्कृतिक समन्वयक डाॅ इंदुधर झा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम के कारण असमंजस की स्थिति है. कुलपति काे इससे अवगत कराया गया है. शीघ्र ही इसका समाधान निकलेगा. इसको लेकर शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक भी हुई है. बता दें कि विवि की 48 सदस्यीय टीम छह जनवरी को प्रतियोगिता के लिए प्रस्थान करेगी.नेट व पीजी की परीक्षा एक ही तिथि को
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से ली जा रही चौथे सेमेस्टर परीक्षा और नेट की परीक्षा एक ही तिथि को होने के कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं. विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को नेट की तिथि को देखते हुए परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करने की मांग की है. आठ विषयों की परीक्षा आठ जनवरी हो है. इसी दिन नेट का भी एग्जाम है. बता दें कि पूर्व में इस परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है