नामांकन शुल्क के विरोध में तीसरे दिन भी जारी रहा विद्यार्थियों का धरना

नामांकन शुल्क के विरोध में तीसरे दिन भी जारी रहा विद्यार्थियों का धरना

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 2:13 AM

छात्र प्रतिनिधियों ने कहा- शिक्षा विभाग व विवि के चक्कर में पिस रहे विद्यार्थी मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में नामांकन शुल्क के विराेध में लगातार तीसरे दिन शनिवार काे भी छात्र-छात्राओं का धरना-प्रदर्शन जारी रहा. एससी-एसटी छात्रों व सभी कोटि की छात्राओं से पीजी तृतीय सत्र में नामांकन शुल्क लिए जाने पर छात्रों ने नाराजगी जतायी. छात्रों ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में इन छात्रों से शुल्क नहीं लिया जाता, लेकिन यहां शुल्क लिया जा रहा है. विवि प्रशासन अपनी तानाशाही फरमान वापस लो, दलित व महिला विरोधी विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारे लगाये. छात्र प्रतिनिधियों ने कुलपति से मिलकर मांगों पर वार्ता की, लेकिन फिर नतीजा नहीं निकला. विवि प्रशासन का कहना है कि राज्य सरकार पैसे नहीं दे रही है, इसलिए छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है. साथ ही इसकी जानकारी राजभवन व शिक्षा विभाग को भी दी जा चुकी है. धरना- प्रदर्शन में दीपशिखा, निधि, उजाला, पूजा, रिया, अनु, सौरभ सावर्ण, चंदन, राजीव रंजन, हिमांशु, ओमप्रकाश, हरिओम, शिव, यशवंत, मनीषा, मुस्कान, अभिषेक, अनन्या, शिखा, दिव्या, सुषमा, दीपमाला, विक्रम कुमार समेत अन्य छात्र रहे. विद्यार्थी परिषद ने की मांग, नामांकन शुल्क नहीं लें मुजफ्फरपुर. बिहार सरकार की ओर से सभी कोटि की छात्राओं व एससी-एसटी छात्रों के लिए स्नातकोत्तर में निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है. इसके बाद भी बीआरएबीयू के सभी विभागों व स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में इन छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क लिया जा रहा है. विरोध करने पर कहा जा रहा है कि निःशुल्क नामांकित छात्र-छात्राओं की शुल्क भरपाई के लिए सरकार पैसा नहीं देती है. ऐसे में छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क लिया जायेगा. जब सरकार पैसा देगी तो इन छात्र-छात्राओं का शुल्क वापस कर दिया जायेगा. अभाविप ने कहा है कि शिक्षा विभाग व विवि के चक्कर में छात्र-छात्राओं को दोहन का शिकार होना पड़ रहा है. महानगर मंत्री अभिनव राज, महानगर जिला संयोजक मयंक मिश्रा, पुष्कर सिंह, यशवंत आदि ने कहा कि विवि प्रशासन शीघ्र छात्रों से शुल्क लेना बंद नहीं करती है तो अभाविप आंदोलन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version