छात्रा का बयान दर्ज, कोचिंग संचालक सहित दो हिरासत में

छात्रा का बयान दर्ज, कोचिंग संचालक सहित दो हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:00 PM

कोचिंग में पढ़ने के दौरान छात्रा को गोली मारने का मामला घायल का मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता पुराना मेला चौक स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई के दौरान छात्रा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक महिला एवं कोचिंग के संचालक मुकेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घायल छात्रा का इलाज मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. वहीं देर शाम सकरा पुलिस मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंच कर छात्रा का बयान लिया है. इसमें छात्रा ने दो छात्रों को नामजद किया है. बताया है कि पिस्तौल हाथ में लेकर देखने के दौरान ही गोली फायर होकर उसे लगी थी. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि बयान मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि मंगलवार को उक्त कोचिंग में क्लास के दौरान गोली लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसके बाद कोचिंग में भगदड़ मच गयी थी. इसी दौरान आरोपी फरार हो गया था. कोचिंग संचालक ने मामले की सूचना छात्रा के परिजन को देकर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version