मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग के लिए वैशाली गये स्टूडेंट्स
बीआरएबीयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों की टीम मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग के लिए वैशाली रवाना हो गयी.
मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों की टीम मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग के लिए वैशाली रवाना हो गयी. विभाग के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को वैशाली में मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा.सृष्टि एजुकेशनल वेलफेयर एंड रिसर्च सेंटर बाजितपुर में ये ट्रेनिंग लेंगे. वनस्पति विज्ञान विभाग का इस संस्थान के साथ एमओयू हुआ है. ट्रेनिंग के दौरान छात्र-छात्राएं मशरूम उत्पादन के विभिन्न पहलुओं, मशरूम कंपोस्ट की तैयारी, स्पैनिंग, केसिंग, इनोकुलम तैयारी, पीनिंग एवं क्रॉपिंग आदि के बारे में जानकारी लेंगे. यह प्रशिक्षण सात दिनों तक चलेगा. विभागाध्यक्ष प्रो रंजना, प्रो पूनम, प्रो कादम्बिनी, डॉ रितिका व नीति किरण के नेतृत्व में विद्यार्थियों की टीम प्रशिक्षण के लिए गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है