विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को मिलेगी कैंटीन की सुविधा
विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को मिलेगी कैंटीन की सुविधा
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही परिसर में कैंटीन की सुविधा मिलेगी. प्रशासनिक भवन के साथ ही नये और पुराने अतिथि गृह में अलग-अलग कैंटीन की शुरुआत होगी. इस दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कवायद शुरू की गई है. कुलपति प्राे.दिनेश चंद्र राय ने संबंधित अधिकारियाें काे कैंटीन की सेवा शीघ्र शुरू करने को लेकर निर्देश दिये हैं. कहा है कि विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले विद्यार्थियों को नाश्ता के लिए भटकना पड़ता है. साथ ही अतिथि गृह में ठहरने वाले अतिथियाें को बाहर नहीं भटकना पड़े. इसके लिए प्रशासनिक भवन में बंद पड़े कैंटीन को शुरू किया जाएगा. साथ ही दोनों अतिथि गृह में कैंटीन की शुरुआत की जाएगी. कहा है कि यदि पूर्ववर्ती छात्र यहां ठहरें तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर यह पहल की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है