स्टूडेंट्स को समर्थ पोर्टल पर मिलेगी नामांकन से दीक्षांत तक की पूरी जानकारी

स्टूडेंट्स को समर्थ पोर्टल पर मिलेगी नामांकन से दीक्षांत तक की पूरी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:45 AM

उच्च शिक्षा विभाग ने की पहल, विवि से नामित किये जाएंगे नोडल पदाधिकारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू समेत सूबे के विश्वविद्यालयों व इससे संबद्ध कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को नामांकन से लेकर दीक्षांत समारोह तक की पूरी जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होगी. इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पहल की गयी है. समर्थ पोर्टल पर ये जानकारी स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायी जाएगी. इससे छात्रों को अब अलग-अलग वेबसाइट देखने या विश्वविद्यालय व कॉलेज जाकर सूचना लेने के चक्कर से छुटकारा मिलेगा. इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने इसको लेकर विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है. कहा है कि समर्थ पोर्टल के संचालन के लिए विवि स्तर पर दो अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

प्रदेश के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों की सहमति के बाद राज्य सरकार व समर्थ नई दिल्ली के बीच 15 अप्रैल को एमओयू हुआ था. विभाग की ओर से कहा गया है कि समर्थ पोर्टल का यह उद्देश्य होगा कि उच्च शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी और सूचनाएं एक ही वेब पोर्टल पर उपलब्ध हो. इसपर हाेने वाला वित्तीय वहन केंद्र सरकार करेगी. स्टूडेंट्स से इसके बदले कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. समर्थ पोर्टल को लेकर विवि स्तर से एक नोडल अधिकारी और दो एडमिन की जानकारी मांगी गयी है. उनके व्यक्तिगत विवरण से लेकर मोबाइल नंबर व इमेल की जानकारी भी उपलब्ध कराना है. पोर्टल की मॉनीटरिंग मुख्यालय स्तर से की जायेगी.

गलत सूचना के कारण छात्रों को होती है परेशानी :

विवि का दायरा सबसे बड़ा है. छह जिलों के स्टूडेंट्स इससे जुड़े हुए हैं. ऐसे में अक्सर छात्र-छात्राओं को फर्जी ग्रुप्स व वेबसाइट्स पर भ्रमित करने वाली सूचनाएं देकर परेशान किया जाता है. समर्थ पोर्टल की शुुरुआत से स्टूडेंट्स को सही व सटीक सूचना मिल पाएगी. साथ ही प्रवेश, परीक्षा व परिणाम की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version