स्टूडेंट्स को समर्थ पोर्टल पर मिलेगी नामांकन से दीक्षांत तक की पूरी जानकारी
स्टूडेंट्स को समर्थ पोर्टल पर मिलेगी नामांकन से दीक्षांत तक की पूरी जानकारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू समेत सूबे के विश्वविद्यालयों व इससे संबद्ध कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को नामांकन से लेकर दीक्षांत समारोह तक की पूरी जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होगी. इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पहल की गयी है. समर्थ पोर्टल पर ये जानकारी स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायी जाएगी. इससे छात्रों को अब अलग-अलग वेबसाइट देखने या विश्वविद्यालय व कॉलेज जाकर सूचना लेने के चक्कर से छुटकारा मिलेगा. इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने इसको लेकर विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है. कहा है कि समर्थ पोर्टल के संचालन के लिए विवि स्तर पर दो अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
गलत सूचना के कारण छात्रों को होती है परेशानी :
विवि का दायरा सबसे बड़ा है. छह जिलों के स्टूडेंट्स इससे जुड़े हुए हैं. ऐसे में अक्सर छात्र-छात्राओं को फर्जी ग्रुप्स व वेबसाइट्स पर भ्रमित करने वाली सूचनाएं देकर परेशान किया जाता है. समर्थ पोर्टल की शुुरुआत से स्टूडेंट्स को सही व सटीक सूचना मिल पाएगी. साथ ही प्रवेश, परीक्षा व परिणाम की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है