स्टूडेंट्स को मिलेगी हाइ स्पीड इंटरनेट की सुविधा
स्टूडेंट्स को मिलेगी हाइ स्पीड इंटरनेट की सुविधा
-इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के छात्रों को होगा लाभ-परिसर से लेकर छात्रावास तक इंटरनेट की सुविधा
मुजफ्फरपुर.
पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को अब परिसर से लेकर हॉस्टल तक हाइ स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.राजकीय पॉलिटेक्निक नयाटोला, महिला पॉलिटेक्निक बेला व मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को इससे लाभ मिलेगा. एमआइटी में अगले सप्ताह नेटवर्किंग का कार्य पूरा हो जायेगा. वहीं दोनों पॉलिटेक्निक में नेटवर्किंग का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है.करीब 90 लाख से एमआइटी में इंटरनेट कनेक्टिविटी हो रही है. इंटरनेट के कारण पढ़ाई में बाधा न आये, इसको लेकर विभाग के स्तर से यह पहल की गयी है. वर्चुअल लैब, ऑनलाइन ट्रेनिंग, पठन-पाठन में विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के तहत करीब एक जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इसको एक्सेस करने के लिए यूजर आइडी व पासवर्ड भी देना होगा. छात्रों की ओर से इसका दुरुपयोग न हो, इसको लेकर संस्थान के स्तर से इसकी मॉनीटरिंग भी की जायेगी. मोबाइल नंबर, ब्रांच समेत अन्य विवरण देने के बाद छात्र-छात्राओं को इसका यूजर आइडी और पासवर्ड मिलेगा. बता दें कि कई बार इंटरनेट स्लो होने के कारण स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ायी में परेशानी होती थी. हाॅस्टल में पर्सनल डाटा खर्च हाेता था. अब इंटरनेट मिलने से हॉस्टल से लेकर पूरे कॉलेज परिसर में इंटरनेट की सुविधा मिलने लगेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है