खरौना नवोदय विद्यालय में छात्रों को मिलेगा एनसीसी का प्रशिक्षण

कुढ़नी प्रखंड के खरौनाडीह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 10 दिनों का एनसीसी प्रशिक्षण शिविर लगेगा. इसको लेकर मंगलवार को विद्यालय परिसर में एनसीसी बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कौस्तुभ चटोपद्ध्य ने शिविर का उद्घाटन किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:36 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड के खरौनाडीह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 10 दिनों का एनसीसी प्रशिक्षण शिविर लगेगा. इसको लेकर मंगलवार को विद्यालय परिसर में एनसीसी बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कौस्तुभ चटोपद्ध्य ने शिविर का उद्घाटन किया. विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर व प्रशिक्षक मो. फकरे आलम ने बताया कि यहां पर सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर का साइंस कॉलेज, आरबीबीएम, एमडीडीएम समेत कई कॉलेजों के 400 छात्र और 157 छात्राएं प्रशिक्षण में शामिल होंगे. शिविर में बच्चों को देश भावना जागृत करने, देश सेवा में जाने, परेड, फायरिंग समेत अन्य प्रशिक्षण दिया जायेगा. उद्घाटन सत्र में एनसीसी ऑफिसर सूबेदार मेजर शैलेंद्र प्रताप सिंह, कैप्टन रजनी रंजन समेत अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version