जूता-मोजा नहीं, चप्पल पहन परीक्षा देंगे विद्यार्थी

जूता-मोजा नहीं, चप्पल पहन परीक्षा देंगे विद्यार्थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 1:26 AM
an image

-इंटर व मैट्रिक परीक्षा के लिए आये निर्देश

-एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी बैठ सकेंगे

मुजफ्फरपुर.

इंटर व मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थी चप्पल पहनकर ही परीक्षा देंगे. बोर्ड ने जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगायी है. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए सभी केंद्रों को भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार सुपर जोन व जोन के अंतर पर बांटा जायेगा. इस आधार पर सुपर जोनल व जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की जायेगी. केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए अलग से गश्ती दंडाधिकारी की नियुक्ति भी होगी. परीक्षा हाॅल में एक बेंच पर अधिकतम दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे.

देर से पहुंचे तो नहीं देने पायेंगे पेपर

दोनों ही पालियों में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा. देर से आने वाले परीक्षा नहीं दे पायेंगे. प्रथम पाली के लिए सुबह आठ बजे से पहले व दूसरी पाली के लिए 11.30 बजे से पहले किसी भी परिस्थिति में प्रश्न पत्रों की निकासी नहीं की जायेगी. गोपनीय प्रश्न पत्रों की निकासी के समय वीडियोग्राफी भी होगी.गाइड लाइन के तहत अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो जाता है, या भूलवश घर पर छूट जाता है तो उन्हें परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. उपस्थिति पत्रक में स्केन्ड फोटो से पहचान करते हुए रोल नंबर सीट से सत्यापन कर उसकी एंट्री परीक्षा में करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version