स्नातक सत्र 2021-24 के थर्ड इयर की परीक्षा आज से, बने 57 केंद्र
इसमें पिछले सत्र के पेंडिंग रिजल्ट वाले स्टूडेंट्स भी होंगे शामिल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विवि की ओर से पूर्व में परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें संशाेधन किया गया है. ऑनर्स के विषयाें की परीक्षा पहले 4 सितंबर तक हाेनी थी. अब 5 सितंबर काे परीक्षा खत्म हाेगी. वहीं 28 अगस्त काे हाेने वाली ग्रुप सी व डी के विषयाें की परीक्षा अंतिम दिन ली जायेगी. अन्य परीक्षाओं का शिड्यूल पूर्व की तरह रहेगा. इसी तरह जनरल काेर्स की परीक्षा 23 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी. वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी के काॅलेजाें काे केंद्र बनाया गया है.
स्नातक सत्र 2021-24 के थर्ड इयर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हाेगी. जिला में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. बीआरएबीयू की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें पिछले सत्र के पेंडिंग रिजल्ट वाले स्टूडेंट्स भी शामिल हाेंगे. दाे शिफ्ट में परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दाेपहर 1 से शाम 4 बजे तक होगी. सभी जिलों में कलेक्शन सेंटर भी बनाये गये हैं, जहां परीक्षा खत्म हाेने के बाद हर दिन उत्तर पुस्तिकाएं स्टाेर की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है